लोकल इंदौर. उज्जैन सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने सत्यनारायण जटिया के भोपाल स्थित निवास पर सीबीआई के छापे को जाँच को हिस्सा बताया।उन्होंने कहा कि जब जटिया खुद को बेकसूर बता रहे हैं तो उन्हें सीबीआई की जाँच में सहयोग करना चाहिए.
आज गुड्डू ने कहा कि उन्होंने बोकारो स्टील प्लांट में भर्ती के गड़बड़झाले के खिलाफ कुछ समय पहले आवाज उठाई थी.. ऐसे में अब सीबीआई के छापे काफी कुछ साबित करते हैं. . उधर अपनी पार्टी के सांसद सज्जन सिंह वर्मा से उलट दिग्विजय सिंह के मामले में आलाकमान का फैसलले को सही बताया उन्होंने वर्मा के बयान को अनुशासनहीनता तो माना लेकिन कार्रवाई की बात आलाकमान पर छोड़ दी।