लोकल इंदौर 8 जून। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री जतिन प्रसाद रविवार ०९ जून २०१३ को शाम ०५ बजे इंदौर प्रेस क्लब के प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह जानकारी प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने दी । श्री प्रसाद ०८ जून २०१३ की रात इंदौर पहुंचकर उज्जैन जाएंगे।