जतीन के नाबाद 101 रनों के साथ म.प्र. की बोनस भरी जीत

लोकल इंदौर 18 फरवरी। विजय हजारे ट्रॉफी मध्य क्षेत्र वन-डे लीग टूर्नामेंट मुकाबले में आज मध्य प्रदेश और राजस्थान बीच हुए मुकाबले में मध्यप्रदेश ने जतीन सक्सेना के नाबाद 101 रनों के बदौलत 6 विकेट से जीत अपने नाम करते हुए बोनस अंक हासिल किया ।

होल्कर स्टेडियम में मध्य प्रदेश ने टास जीत कर राजस्थान को पहले खेलने का मौका दिया । राजस्थान की टीम 211 रन बना कर आउट हो गई। दिशांत याग्निक ने सर्वाधिक 63 रन बनाए। जवाब में मध्यप्रदेश की टीम ने 4 विकेट खो कर38.4 ओवर में ही विजय श्री हासिल कर ली । जतीन सक्सेना ने नाबाद 101 रन 15 चौके की सहायता से बनाए ।मध्यप्रदेश को बोनस के एक अंक के साथ पांच अंक प्राप्त हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×