जनता ने की पार्षद की पिटाई
लोकल इंदौर ०४ जुलाई .इंदौर के रानी सती कॉलोनी में क्षेत्र के पार्षद रवि वर्मा को शुक्रवार दोपहर जनता ने पीट दिया। घटना के बाद पार्षद अपने साथियों के साथ सीधे तुकोगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पहुंचे। बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने पार्षद के साथ ये कार्य किया है उनसे कोइ पुराना विवाद है ,तुकोगंज पुलिस के मुताबिक वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि सुबह 11 बजे मैं वार्ड में घूम रहा था, तभी वायएन रोड निवासी गौरव शर्मा नामक युवक ने मुझे बुलाया और कहा कि तूने मेरे यहां अतिक्रमण हटाने के लिए रिमूवल गैंग भिजवाई और मुझे मार दिया। वर्मा ने कहा कि गौरव ने गाली-गलौच की। बाद में कुछ अन्य लोगों ने आकर बीच-बचाव किया। वर्मा ने को बांये गाल व नाक पर भी चोट आई। वर्मा ने बताया गौरव पहले भी चाकू से जान से मारने की धमकी दे चुका है।