जनपद कर्मचारी के इंदौर घर पर लोकायुक्त का छापा

लोकल इंदौर १५ जुलाई .महेश्वर जनपद के एक बाबू कर्मचारी बाबूलाल पटेल के घर मंगलवार सुबह लोकायुक्त पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। लोकायुक्त की टीम ने यहां उनके घर का सारा सामान बाहर निकालकर तलाशी ली। इसके साथ ही पटेल के इंदौर और माचलपुर स्थित निवास पर भी लोकायुक्त पुलिस कार्रवाई कर रही है।
अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बाबूलाल पटेल के पास से लोकायुक्त को क्या मिला है। जानकारी के मुताबिक उनके खिलाफ कई शिकायतें लोकायुक्त पुलिस को मिली थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।