जनवरी से केन्द्र की तरह महंगाई भत्ते का भुगतान नगद -मुख्यमंत्री

DSC_5493 1लोकल इंदौर 12 जून। चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज राज्य शासन के कर्मियों को जनवरी माह से केन्द्र शासन के कर्मचारियों की तरह महंगाई भत्ते का भुगतान नगद करने की घोषणा की ।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर में तीस करोड़ रुपये से अधिक की लागत से नवनिर्मित पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय भवन एवं सर्वसुविधायुक्त होस्टल के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे ।
समारोह की अध्यक्षता गृहमंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने की । इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री महेन्द्र हार्डिया, महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे, विधायक श्रीमती मालिनी गौड, पुलिस महानिदेशक श्री नंदन दुबे, मध्यप्रदेश पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष श्री एस.एस.लाल, मध्यप्रदेश पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक श्री संजय राणा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री राजेन्द्र कुमार विशेष रूप से मौजूद थे ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि पुलिस विकास एवं समृद्धि के नींव का पत्थर है । बेहतर कानून-व्यवस्था एवं शांति, विकास एवं समृद्धि के लिये बेहद जरूरी है । समाज में पुलिस की अहम भूमिका है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×