लोकल इंदौर 12 दिसंबर । चिडियाघर में बाघिन जमना लगातार दूसरी बार आज अपने बाडे से बाहर निकल गई। हालांकि उसे कुछ देर बाद वापस पिंजरे में डाल दिया गया था। सोमवार को चिडियाघर बंद होने से वहां पर दर्शक नहीं थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह आज सुबह जब गार्ड दौरा कर रहे थे। तभ्री अचानक उन्हें जमना बाडे से बाहर घुमती दिख गई। इसके बाद अधिकारियों को सूचना दीगई। जैसे तैसे डंडे फटकार के जमना को वापस पिंजरे में किया गया। बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। जमना को ऐतिहातन पिंजरे में शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर जमना अपने बाडे से बाहरकैसे आ गई थी। अधिकारियों ने उसके बाडे का दौरा भी किया है।गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही जमना अपने बाडे से कूद कर बाहर आ गई थी। जिससे वहां मौजूद दर्शकों में सनसनी फैल गई थी।रविवार को ही म्हापौरने जमना के पिंजरे को देखा था.