लोकला इंदौर .इंदौर में जमीन पर कब्ज़ा करने का खेल इस कदर फैला हुआ है कि अब बदमाश स्टे लगी हुई जमीनो पर भी फर्जी तरीके से प्लाट बेचने लगे है.. ताजा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के चित्रकूट नगर का है, यहाँ के कॉलोनाइजर ने आरोप लगाया है कि उसकी ढाई बीघा जमीन पर सदानंद मिश्रा नामक व्यक्ति ने कब्ज़ा कर उस पर रसीद के दम पर प्लाट बेचना शुरू कर दिया है.. इस मामले में जब कॉलोनाइजर राकेश रेगा ने उससे बात करना चाही तो उसने उसे ही धमकाना शुरूकर दिया, जिसकी रोकोर्डिंग भी उसके पास मौजूद है जो उसने पुलिस को भी मुहैया करवायी है.. साथ ही राकेश ने आरोप लगाया कि उसकी जमीन पर कोर्ट से स्टे लगा हुआ है और उसका एक बोर्ड उसने अपनी जमीन पर भी लगाया था लेकिन सदांनद ने बोर्ड उखाड़कर वहा प्लाट बेचने शुरू कर दिए है.. मामले में राजेन्द्र नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है..