लोकलइंदौर 28 मार्च । रेल्वे ने जयपुर मैसूर ट्रेन में बढती वेटिंग के चलते ट्रेन में सेकेंड और थर्ड एसी के बढाने का निर्णय लिया हैं। पीआरओं प्रदीप शर्मा ने बताया कि जयपुर मैसूर जयपुर एक्सप्रेस में एक सेकेंड ऐसी और एक थर्ड ऐसी का कोच बढाया जा रहा है जिसके बाद ट्रेन में सभी श्रेणी मिला कर कुल 23 कोच हो जाएगें।उन्होंने बताया कि ऐसा करने से ट्रेन प्रतिक्षा सूची में कमी आएगी।