लोकल इन्दौर 18 मार्च। इंदौर मध्यप्रदेश के जयेश आचार्य को भारतीय टेबल टेनिस महासंघ का सहसचिव मनोनीत किया गयाहै।
जिसमें उत्तरप्रदेश के श्री पी. सी. चतुर्वेदी अध्यक्ष तथा राजस्थान के धनराज चौधरी महासचिव व हरियाणा के एम. पी. सिंग कोषाध्यक्ष तथा मध्यप्रदेश के जयेश आचार्य सहसचिव मनोनीत किए गये ।
मध्यप्रदेश के महासचिव जयेश आचार्य को भारतीय टेबल टेनिस महासंघ में सहसचिव मनोनीत होने पर मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के आजीवन अध्यक्ष श्री अभय छजलानी, सलाहकार यशवंत पंतोजी, उपाध्यक्ष आलोक खरे, भरत शर्मा , सचिव शरद गोयल, कोषाध्यक्ष प्रमोद गंगराडे ,रिंकू आचार्य, नितिन सप्रे, निलेश वेद, गौरव पटेल, आर. सी. मोर्य ,अशोक भोपालकर ,विजय रांगणेकर, विपिन पंडित, नरेन्द्र भाले व लोकल इंदौर ने बधाई दी ।