ज़िंदा आदमी की निकाली शवयात्रा
इंदौर 25 जून ।इंदौर में सोमवार को जिंदा व्यक्ति की शवयात्रा निकाली गयी । हीराबाबा नामक युवक बाकायदा अर्थी पर लेट़ा उसके आगे मट्की ले कर और पीछे चाल रहे लोग राम नाम सत्य है का उदघोष कर रहे थे बेंड बाजे राम धुन गा रहे थे राजकुमार मिल सब्जी मंडी क्षेत्र में निकली इस बेहद नाटकीय शवयात्रा का नजारा हालांकि किसी आम शवयात्रा से कम नहीं था। ये सब किया गया बारिश के लिए । राजकुमार मिल सब्जी मंडी केमरमत के अनुसार ऐसा करने से बारिश होती है और ये टोटका काफी पुराना है ।