जागरूकता रैली निकाली
लोकल इंदौर 26 जून।अन्तर्राष्ट्रीय नशा उन्मूलन दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।
आज सुबह नो बजे खजराना चौराहे से निकली इस रैली को महापौर कृष्ण मुरारी मौघे ने झंडी दिखा कर रवाना किया रैली में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राए एनजीओं और अनेक सरकारी विभागों के कर्मचारी शामिल हुए । छात्रों ने अपने हाथों में नशा विरोधी तख्तियॉ ले रखी थी।