जादू टोने के नाम पर ठगी

लोकल इन्दौरः26 जुलाई, इन्दौर के चन्दन नगर क्षेत्र में एक ठगोरे ने अनाथ आश्रम के लिए चन्दा मांगने के नाम पर महिला के जेवर ले उडे. पुलिस ठगोरे को तलाश कर रही है.
थाना प्रभारी चन्दन नगर विनोद दीक्षित ने बताया कि धार रोड के सिहांसा में रहने वाली गीता बाई ने थाने में शिकायत दर्ज कराई की शुक्रवार को दो लोग उसके पास अनाथ आश्रम के लिए चन्दा मांगने आये थें.गीता बाई ने उन्हें 50 रुपये दिये और अपने लडके के लिए लडकी की बात करने लगी. बात बात में ही दोनों बदमाशों ने उसे जादू-टोना करने की बात कहा कर पहले पीले चावल मांगाये फिर उसमें कोई पीली वस्तु रखने की बात कहा कर सोने की चेन और नाके का कांटा डालवा कर उसकी पोटली बना दी.थोडी देर तक पोटली को अगरबत्ती के धुआँ दिखाने के बाद गीता बाई को पोटली घर में रखे पलंग के पाये में बान्धें का कहा और 10 दिन में बेटे का सम्बन्ध होने की बात कही तथा चले गयें. जाते जाते यह भी कहा कि पोटली अभी खोलना मत. उनके जाने के बाद जब पडोसियों को उसने यह बात बताई तो पडोसियों ने गीताबाई को कहा कि कही ऐसा तो नहीं को वे कीमती सामान अपने साथ ले गये हो. इस आशंका पर जब गीता बाई ने पोटली खोलकर देखा तो उसके अन्दर से सोने की चेन और नाक की किल गायब थी. इस मामले की जानकारी उसने घरवालों को दी और फिर मामला पुलिस के पास पहुंचा. .पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी खोज शुरु कर दी है.