लोकल इंदौर .जापानी कम्पनियों का एक प्रतिनिधि मंडल आज शुक्रवार को को पीथमपुर में जमीन देखने जाएगा . इन्हें 200 हेक्टेयर जमीन चाहिए जहां ये
कंपनियां पांच हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करना चाहती है । इससे हजारों स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली
सोनी, हिताची और मित्सुबिशी जैसी बड़ी जापानी कंपनियां पीथमपुर में भी प्लांट लगाएंगी।। पीथमपुर में फिलहाल एकमात्र जापानी कंपनी ब्रिजस्टोन कार्यरत है।ये लोग पीथमपुर में वीई कमर्शियल व्हीकल, प्रतिभा सिंटेक्स, एलएंडटी, नियोन, ब्रिजस्टोन और महिंद्रा सहित अन्य बड़ी कंपनियों की यूनिट भी देखेंगे