जाहिदा और सबा से जेल में पूछताछ की सीबीआई ने
लोकल इंदौर 6 फरवरी । भोपाल की आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद हत्याकॉंड में विगत दस माह से इंदौर जेल में बन्द मुख्य आरोपी जाहिदा परवेज और सबाफारूखी से सीबीआई की इन्सपेक्टर शहनाज खान और एडीशनल एसपी एपीएल कौल ने जेल में पूछताछ की ।
सीबीआई की विशेष अदालत ने सीबीआई के अनुरोध पर 28 जनवरी को सशत्र पूछताछ की अनुमति प्रदान की थी। उधर पूछताछ करनेआई टीम की कार के पंचर होने से अधिकारियों को परेशानियों का सामना करना पडा। अधिकारियों द्वारा गुरूवार को भी पूछताछ की जाएगी।