जाहिदा को तलाक देगे असद परवेज
इंदौर १६ अप्रैल । परिजनों व समाजके दबाव के चलते शेहला हत्याकांड की आरोपी जाहिदा को उसके पति असद परवेज तलाक देने जा रहे हैं।
असद के अनुसार उनके परिजन जाहिदा को तलाक देने के लिए कह रहे हैं। अब समाज के वरिष्ठ लोग भी तलाक के लिए दबाव बना रहे हैं। । लोकल इंदौर ने पहले हे लिखा था की असद पर समाज तलाक के लिए दबाव डाल रहा है समाज के लोगों के जरिए उन्हें बुरहानपुर भी बुलाया था। बुरहानपुर में बात नहीं बनने पर वे मुंबई पहुंचे हैं, लेकिन वहां भी बात नहीं बन पा रही है। वे मुंबई में हैं, बुधवार को वापस भोपाल लौटेंगे। इसके बाद वे अपने वकील से चर्चा कर कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन देंगे।
सूत्रों के मुताबिक इंदौर जेल में सबा से मिले मोबाइल फोन के मामले में सीबीआई को अहम सुराग हाथ लगा है। दोनों मोबाइल फोन असद ने ही सबा को दिए थे। असद की बेटियों ने अपनी मां से बात करने की जिद की थी। इसी कारण असद ने इंदौर कोर्ट में पेशी के बाद सबा को मोबाइल फोन दिए थे।