जाहिदा परवेज और सबा फारूकी ने सीबीआई द्वारा पुन: पूछताछ करने पर आपत्ति जताई
लोकल इन्दौर 11 जनवरी।शेहला मसूद हत्या कान्ड में सीबीआई द्वारा दस माह बाद पुन: पूछताछ करने संबंधी आवेदन पर शुक्रवार को दोनों आरोपियों जाहिदा परवेज और सबा फारूकी ने आपत्ति जताई । उन्होनें सीबीआई की कार्यप्रणाली पर उंगली उठाते हुए कहाकि साकिब से सीबीआई के एक डीआईजी ने गुरूवार को लाकअप में मुलाकात की है।
आज इंदौर की सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी पर आई दोनों आरोपियों ने मीडिया से बातचीत करते हुए ये आरोप लगाया । मीडिया को सबा और जाहिदा ने बताया कि अब दस माह बाद हमें जेल मे रखने के बाद सीबीआई द्वारा दोबारा पूछताछ की अनुमति मांगना साबित करता है कि हमें जबरन फंसाया गया । उन्होनें कहाकि गुरूवार को कोर्ट लाकर में सीबीआई साकिब से बातचीत की गई । यह बातचीत किस मामले हुई उन्हें नही मालूम । उधर साकिब ने कहाकि उससे कौन मिला वह नही जानता उससे कई लोग मिलते है। आज कोर्ट में बीएसएनएल के अधिकारी पवन टाक ने काल डिटेल की जानकारी दी । बचाव पक्ष के वकीलों ने उस पर क्रास किया । सबा के वकील ने दस्तावेज की फोटो कापी पर आपत्ति ली। जाहिदा के वकील ने कीा कि उसके पास तो बीएसएनएल का फोन ही नही है।