जाहिदा बोली विधायक ध्रुवनारायणसिंह की पत्नी से भी हो पूछताछ
लोकल इंदौर 2 जुलाई । भोपाल के शेहला मसूद हत्या कॉण्ड में मुख्य आरोपी जाहिदा परवेज ने आज कहाकि पूरे मामलें में विधायक ध्रुव नारायणसिंह की पत्नी वन्दनासिंह की भूमिका परसवाल उठाते हुए कहा कि उनसे भी पूछताछ की जानी चाहिए ।
जाहिदा और सबा ने आज अदालत में दायर अपनी याचिका जिसमें इकबाल को बयान अदालत में पुन दर्ज कराने , मामले की सुनवाई भोपाल में करने और विधायक ध्रुव नारायणसिंह की जॉंच रिपोर्ट को कोर्ट में प्रस्तुत करने के सम्बद्ध में अदालत में आते समय पत्रकारो से बातचीत में लगाया । उन्होनें कहा कि वन्दना सिंह से इस मामले में पूछताछ की जानी चाहिए । उनके अनुसार वन्दनासिंह की भूमिका भी जांची जानी चाहिए । उल्लेखनीय है कि गत पेशी के वक्त भी जाहिदा ने वन्दनासिंह पर आरोप लगाया था ।