जाहिदा, सबा से सीबीआई को सशर्त पूछताछ की अनुमति
लोकलइंदौर 28 जनवरी। भोपाल की आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद हत्याकाण्ड के आरोप में पिछले दस माह से इंदौर की जेल में बन्द जाहिदा परवेज और सहेली सबा फारुकी से सीबीआई को अलग अलग जेल मे ही पूछताछ करने की सशर्त अनुमति दे दी है।
विशेष सीबीआई न्यायाधीश अनुपम श्रीवास्तव ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद पूछताछ सशर्त मंजूरी देते हुए कहा कि महिला अधिकारी ही इनसे पूछताछ कर सकेगी। जवाब देने के लिए इन कोई मानसिक दबाव नही बनाया जाएगा और जवाब देने के लिए ये स्वतंत्र होंगी।साथ ही जानकारी कोर्ट को जानकारी देने की बात कही है।
सीबीआई ने 10 जनवरी को अदालत में यह अर्जी दायर की थी।