जा आरही थी मंदिर,लेटेरा ले भागा चेन
लोकल इंदौर २८ जुलाई .मंदिर दर्शन करने जा रही वृद्धा के गले से बदमाश सोने की चैन खीच के भाग गये .सोमवार दोपहर को उषा नगर एक्सटेंशन में रहने वाली 60 वर्षीय कमला देवीअपनी 85 वर्षीय मां कड़वी बाई को मंदिर दर्शन करवाने पैदल ले जा रही थी। तभी बाइक से आए बदमाश ने उनके गले में झपट्टा मारकर चेन लूट ले भागे . बाद में उसने अपने बेटे को फोन कर घटना बताई और थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।