जा रहा था शिकायत करने आ गई मौत
लोकल इंदौर 16 जून . मोबाइल पर सांप का जहर उतारने वाले एक व्यक्ति की सड़क पर अटेक आने से मौत हो गयी.. बताया जा रहा है कि वह अपने पडोसी की शिकायत करने एसपी ऑफिस जा रहा था.. मोबाइल पर बात कर सांप का जहर उतारने में माहिर जहुर अहमद का अपने पडोसी सलीम खान के साथ मकान का विवाद चल रहा है.. उसकी शिकायत करने के लिए वह पुलिस कंट्रोल रूम जा रहे थे.. उसके बाद परिजनों को जंजीरवाला चौराहा पर उनका एक्सीडेंट होने की सूचना मिली.. मौके पर पहुंचे परिजनों को 108 एम्बुलेंस की मदद से उसे एम् वाय अस्पताल पहुँचाने की सूचना मिली.. जहा पहुँचने पर उसकी हार्ट अटेक से मृत अवस्था में मिले.. परिजनों का आरोप है कि उनके पडोसी ने उन्हें इस कदर प्रताड़ित किया हुआ था कि वह उसके सदमे से उभर नहीं पा रहे थे.. और इसी कारण उन्हें हार्ट अटक आ गया..