जा रहे थें धनिया उखाडने पहुच गए अस्पताल
इंदौर 14 मई। सोमवार सुबह खेत में धनिया उखाडने जा रहे 50 से अधिक टाटा 407 सवार मजदूर गाडी के पलट जाने से घायल हो गए।सभी को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया है।
जानकारी के मुताबिक हादसा बेटमा के पास कलारिया में हुआ आज सुबह एक टाटा 407 में सवार होकर जा रहे 50 से अधिक मजदूर घायल हो गए।वाहन चालक स्टेरिंग फैल हो जाने के बाद नियत्रंण नहीं रख पाया और गाडी नीचे उतर कर पलट गई। रहवासी इलाके के पास हादसा होने से लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुचाया । कुछ घायलों की स्थिती गंभीर बनी हुई हैं।एक घायल ने बताया कि वे सभी धनिया उखाडने के लिए जा रहे थें।