जितेंद्र कुमार जयंत रेलवे के नए पी आर ओ

लोकल इंदौर 11 जून . अपनी नौकरी की शुरुआत इंदौर में ही करने वाले जितेंद्र कुमार जयंत ने मंगलवार को इंदौर रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया। श्री जयंत इसके पूर्व अहमदाबाद मंडल के वरिष्ठजनसंपर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। उप्र के आगरा शहर में जन्मे जितेंद्र कुमार जयंत की पहली नियुक्ति 1992 में जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय इंदौर में ही हुई थी। वर्ष 1996 में उन्हें पदोन्नत कर जयपुर मंडल में जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त किया गया। उसके बाद उत्तर-पश्चिम रेलवे जयपुर मुख्यालय में नियुक्ति हुई।