जिले में शुरू हो गयी बोवनी
लोकल इंदौर 8 जुलाई । इंदौर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक करीब 72 मिलीमीटर
(3 इंच) औसत वर्षा हुयीहै। यह वर्षा छूट–पूट रुप से दर्ज की गयी। इस वर्षा से खरीफ
की बुवाई के लिये अनुकूल वातावरणबन गया है । किसानों ने बुवाई का काम तेजी से
शुरू कर दिया है । किसान तेजी से बुवाई में जुटेहैं। जिले में लक्ष्य के लगभग आधे से
अधिक खरीफ क्षेत्र में बुवाई होने की सूचना है।
उप संचालक कृषि श्री ओ.पी.चौरे ने बताया कि जिले में बोनी का कार्य लगातार जारी है।अब तक डेढ़ लाख हेक्टर
क्षेत्र में बोनी की जानकारी प्राप्त हुयी है। जिले में इस वर्ष 2 लाख 52हजार हेक्टर में खरीफ की फसलें बोने का
लक्ष्य रखा गया है । जिले में गत वर्ष 2 लाख 44 हजार485 हेक्टर में खरीफ की बुवाई हुयी थी । इस वर्ष
गत वर्ष की तुलना में करीब साढ़े सात हजारहेक्टर अधिक क्षेत्र में खरीफ की बुआई का लक्ष्य रखा गया है ।
इस वर्ष भी जिले में मुख्य रूप से2 लाख 19 हजार हेक्टर रकबे में सोयाबीन बोया जायेगा । शेष रकबे में
मक्का, ज्वार, अरहर, मूंगआदि की फसले बोयी जायेंगी ।