जीएसटीआईएस कालेज में सीनेट सीनेट का आयोजन

लोकल इंदौर 8 मार्च। इंर्दौर के जीएसटीआईएस कालेज में आज एक राष्ट्रीय सेमीनार के तहत सीनेट का आयोजन किया गया ।
आयाम के नाम से आयोजित इस सीनेट में बाकायदा संसद के हिसाब से कार्यवाही की गई । विभिन्न् प्रातो के आधार पर विभाजित प्रतिनिधियो ने विकाय के नाम पर त्याग ओर समझौते सही है क्या ? पर बक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए ।