जीएसआईटीएस में एलुमिनाई बनवाएगें ऑडिटोरियम
लोकल इंदौर 22 अप्रेल। श्री गोविंदराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान, इंदौर में संस्थान के सिल्वर जुबली बैच 1988 के एलुमिनाई 800 केपिसिटी के ऑडिटोरियम का निर्माण करवायेंगे। ऑडिटोरियम की अनुमानित लागत 8 करोड़ रुपये है।
इस प्रस्ताव का अनुमोदन आज तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा की अध्यक्षता में आज भोपाल में हुई संस्थान, की शासी निकाय की 116वीं बैठक में किया गया। ऑडिटोरियम के साथ गेस्ट-हाउस भी बनेगा। बैठक में प्रोजेक्ट का प्रजेंटेशन भी किया गया।
बैठक में संस्थान के छात्रों के जुलाई, 2013 में जर्मनी में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय-स्तर की सी. फार्मूला स्टूडेंट चेम्पियनशिप प्रतियोगिता में शामिल होने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया। इस प्रतियोगिता के लिये विश्व की 75 टीम का चयन किया गया है। भारत से 6 टीम चयनित हुई हैं, जिनमें से एक एसजीएसआईटीएस, इंदौर की टीम है।