जीप ट्रक टक्कर में दो बेटियों सहित पिता की मौत
लोकल इन्दौर09 सितंबर। इंदौर से राजगढ़ जा रहे एक परिवार की दो बेटियों और उनके पिता की सडक दुर्घटना में मौत हो गई जबकि घायल मॉं बेटे को इंदौर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है ।
दुर्घटना रविवार शाम करीब ५ बजे एबी रोड पर शाजापुर के पास स्थित बापू की कुटिया के सामने हुई। इंदौर निवासी ४५ वर्षीय नसीर पिता छोटे खां पत्नी फरीदा (४०), बेटी निदा (१९), लिमरा (१६) व बेटे प्रिंस (१८) के साथ खुली जीप क्रमांक- एमपी ०९ सीसी १९९२ में सवार होकर इंदौर से राजगढ़ जा रहे थे। तभी सामने से आ रही यात्री बस क्रमांक- एमपी ४२ पी ११३३ ने जीप को जोरदार टक्कर दे मारी। नतीजतन नसीर व उसकी दोनों बेटियां लिमरा व निदा की मौत हो गई। वहीं फरीदा व प्रिंस घायल हो गए। प्रिंस की हालत गंभीर होने पर उसे उसके साथ मां फरीदा तत्काल इंदौर भेजा गया।