जी लर्न प्रदेश में खोलेगा 60 किड्जी स्कूल
लोकल इंदौर 20 जून । जी लर्न लिमिटेड इस साल के अन्त तक प्रदेश के इंदौर, भोपाल,ग्वालियर और जबलपुर में 60 नए किड्जी ओर 17 माउन्ट लिटेरा जी स्कूल खोलेगा ।
जी लर्न की नेशनल एनरोलमेंट मेनेजर सुश्री अनुपम श्रीवास्तव ने इंदोर में पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में शैक्षणिक स्तर में अभूतपूर्व सुधार आने के कारण साक्षरता दर 44 से बढ़ कर 65 प्रतिशत होने से हमारा ध्यान इस ओर गया है । वर्तमान में 30 चालू ब्रेन कैफे सेंटर के साथ हमार लक्ष्य 100 ओर सेंटर शुरू करने का है। बच्चों के ओवरआल डेवलपमेंट के लिए स्थापित इन कैफे सेटर में अब तक दो सालों में ढाई हजार बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं ।
उन्होने कहाकि मध्यप्रदेष मे अभी जी लर्न के 40 किड्जी और 3 माउन्ट लिटेरा स्कूल है