जुडवा बच्चो का डाक्टरों ने किया पहला आपरेशन
लोकल इंदौर 17 जुलाई ।इंदौर के एम वाय अस्पताल में आज सरदारपुर धार के दो जुडवा बच्चों में मलद्वार बनाने का आपरेशन सफलतापूर्वक किया गया । डाक्टर ब्रजेश लाहोटी के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम ने आज आपरेशन किया ।
उल्लेखनीय है कि गौर तलब है कि धार जिले के ग्राम वाड़ीखाली के मुकेश की पत्नी प्रेमाबाई ने सरदारपुर के शासकीय अस्पताल में इन अनोखे बच्चों को जन्म दिया. सरदारपुर से इन बच्चों को धार और अब इंदौर भेजा गया है । बच्चों के हाथ, पैर, सिर पूर्णत: विकसित हैं, लेकिन पेट और कमर से आपस में जुड़े हुए हैं।