लोकल इंदौर 24 जून।अप्रैल से इंदौर भोपाल डबल ड्रेकर ट्रेन में सफर करने का सपना देख रहे लागों को अब इसके लिए जुलाई तक का इंतजार करना पडेगा।संभवत अब जुलाई माह से डबल ड्रेकर ट्रेन चल पाएगी। जानकारी के मुताबिक रेल संरक्षा आयुक्त ने गाड़ी के संचालन को हरी झंडी नहीं दी है। ट्रेन का संचालन फिर कम से कम बीस दिन के लिए टल सकता है। रेल संरक्षा आयुक्त चेतन बख्शी ने पश्चिम मध्य रेल जबलपुर से गाड़ी के मेंटेनेंस के संबंध में बारीक जानकारियां मांगी थी लेकिन वहां से उन्हें गाड़ी की मरम्मत के लिए स्टाफ की जानकारी तो भेजी है, लेकिन पूरे प्लान के साथ नहीं। लिहाजा फाइल वापस कर फिर नए सिरे से जानकारी बुलाई गई है।इस इस पूरे प्रकिया में 20 दिनों का समय लग सकता है जिसके बाद ही ये ट्रेन पटरी पर आ सकेगी।