लोकल इंदौर 1 मई। आगामी चार मई से इंदौर में जादूगर आंनद देश के सबसे बडे रियल्टी शो दी ग्रेट फायर स्केप का प्रदर्शन करने जा रहे है। आग से भरा यह खतरनाक खेल उनके बेटे जूनीयर आनंद द्वारा दशहरा मैदान में निशुल्क किया जा रहा है।
अब तक 36 देशों में 30 हजार से ज्यादा शो कर चुके जादूगर आंनद ने गुरुवार को इंदौैर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वे इंदौर को अपना घर मानते है।14 सालों के बाद पुन इंदौर में अपने बेटे के साथ जादू दिखाने आ रहे 61 साल के जादूगर आंनद ने कहा कि जादू से सबसे ज्यादा विदेशी मुद्रा देश में आती है। भारतीय जादू और रशियन सर्कस दुनिया भर में प्रसिद है। 9 मई से इंदौर में अपने शो दिखाने वाले आंनद 1967 से जादू दिखाते आ रहे है।
आल इंडिया मैजिक फेडरेशन के अध्यक्ष जादूगर आनंद ने मांग की है कि जादू को सरकार की ओर से संरक्षण दिया जाना चाहिए । 7 तारीख को इंदौर में उनका पुत्र शहर में आॅख पर पटटी बांध कर बाईक चलाएगा। इसके पहले वे 1971 में इंदौैर से भोपाल के बीच में ऐसा कर चुके है।