जेल के बाहर कंग्रेसीओं का प्रदर्शन

लोकल इंदौर २६ जून . राऊ तक सिटी बस चालाने को लेकर कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी सहित इंदौर की जेल में बंद अपने कार्य कर्ताओं के लिए कंग्रेसीओं ने आज जेल के सामने प्रदर्शन किया . नेताओं ने खा कि प्रशासन ने एक तरफा कार्यवाही के है. मामले नहीं सुलझा तो कंग्रेसीओं ने इसे राष्ट्रपति के सामने उठाने की बात कही है.राऊ तक आई बस नहीं ले जाने के विरोध में हंगामा करने के बाद जेल पहुंचे कांग्रेसियों ने गुरूवार को जमानत लेने से इनकार कर दिया है। वहीं जेल में ही कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी और शहर अध्यक्ष प्रमोद टंडन ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है।