लोकल इंदौर 27 अगस्त ।अपनी नाबालिग शिष्या के साथ दुराचार के मामले में फंसे आशाराम बापू को भी अब ये एहसास हो गया है कि कृष्ण के जन्मोत्सव के बाद उन्हें कृष्ण की जन्मस्थली यानी जेल पहुँचना ही पडेगा।यही कारण है कि अब अपने प्रवचनों में वो जेल में अपने भावी आचरण की बाते करने लगे है.
अपने आश्रम में भक्तों को संबोधित करते हुए बापू ने जो कहा उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो मन ही मन जेल जाने की तैयारी कर रहे है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और जार्ज फर्नांडीज को जेल में कुछ ऐसा खिलाया गया था जिससे उनकी चेतना पर गहरा असर पडा. मेरे साथ भी ऐसा ही कुछ हो सकता है इसलिए मैंने ये तय किया था कि जेल जाने पर मैं अन्न त्याग दूंगा. बापू ने ये भी कहा कि यदि उन्हें जेल में गंगाजल ले जाने की अनुमति नहीं दी गयी तो वे जेल में पानी भी नहीं पियेंगे.