जेल प्रहरी परीक्षा को लेकर भारी हंगामा
लोकल इंदौर १५ जून व्यापम द्वारा आयोजित जेल प्रहरी परीक्षा के दौरान इंदौर में रविवार को जमकर हंगामा हुआ… शहर के कई परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित इस परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलने और अव्यवस्था को लेकर हंगामा हुआ… ओल्ड जीडीसी कॉलेज… वैष्णव कॉलेज सहित कई जगहों पर इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी हुआ… हालांकि, इस दौरान यह बात भी सामने आई की परीक्षार्थी अपने साथ जरूरी दस्तावेज लेकर नहीं पहुंचे थे… इस वजह से उन्हें नियमानुसार प्रवेश नहीं दिया जा सका… वहीं कुछ जगहों पर इस बात को लेकर हंगामा हुआ… कि वह सेंटर प्रभारी अपनी ड्यूटी पर नहीं थे… तो कुछ शिकायतें ऐसी भी सामने आई… जिसमें सेंटर पर जरूरी सुविधाएं नहीं होने की बात कही गई… कुछ छात्रों ने इन्हीं बातों को लेकर हंगामा करते हुए चंदन नगर थाने पर शिकायत दर्ज कराई।