लोकल इंदौर 2 अगस्त। इंदौर के सेन्ट्रल जेल में शुक्रवार को रूद्र पूजा का आयोजन किया गया । सावन माह में की गई इस पूजा को स्वामी शरनुजी के सानिध्य में किया गया । इस अवसर पर यहॉं के कैदियो ने संकल्प लिया कि वे जेल के जीवन से बाहर आ कर एक अच्छे नागरिक के रूप में व्यतीत करेगें तथा जब तक कारावास में है भाईचारे और आपसी मेलजोल के साथ जीवन का आनन्द लेगें।
इस अवसर पर जेल में विगत एक वर्ष से कैदियों को आर्ट आफ लिविंग का प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक कृष्णा मिश्रा,जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकर भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि अब कैदियों में बदलाव दिखाई देने लगा है।
its good that some one think abt them too those are inside from unmotive mistake