लोकल इंदौर २३ मई .गुरूवार रात सेन्टल जेल में हत्या के मामले में बंद एक कैदी की जेल अस्पताल मे ही मौत हो गई । जेल प्रशासन के अनुसार कैदी पिछले कई दिनों से बीमार था और उसका उपचार जेल अस्पताल में ही चल रहा था । गुरूवार रात अचानक संतोष की मौत हो गई । फिलहाल जेल प्रशासन ने कैदी संतोष के शव को पोस्टमर्टम के लिए एमवाय अस्पताल में भिजवाया है । जहाँ मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा ।