लोकल इंदौर 7 मार्च। इंदोर जेल में पति की हत्या के आरोप में कैद झाबुआ और इंदौर की गर्भवती महिला कैदियो से आज राष्ट्रिय महिला आयोग की टीमने मुलाकात की। इंदौर की हल्लोनामक महिला द्वारा अपने पति की जला कर की गई हतया के मामले में छीम ने उसे आत्मरक्षा के तहत कियश गया कृत्य मानते हुए उसकी जमानत कराने के लिए आयोग प्रयास करेगा।
सूत्रो ने बताया कि आयोग जेल मेआजीवन कारावास मामले में बंद महिला कैदियो की ओर से सामूहिकयाचिका चीफ जस्टिस के सामने लगाने पर विचार कर रहा है।