लोकल इंदौर 25 अगस्त। इंदौर से शनिवार को खंडवा के ज्वेलर के अपहरण कर पांच करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में अभी तक कोई सुराग हाथ नही लगा है। जांच में पुलिस के वरीष्ठ अधिकारी मामले में स्वयं जुटे है।
खंडवा के राजेश पिता दरियाव जैन का शनिवार को रेडिसन होटल के पास से अपहरण कर उसके परिजन से व्यापारी के मोबाइल से ही कॉल कर पांच करोड़ की फिरौती मांगी गई थी।
परिचितों से कर रहे हैं पूछताछ
डीआईजी राकेश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों की टीम राजेश जैन के परिचितों से पूछताछ कर रही है। टॉवर लोकेशन का पता कर मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकाली जा रही है। पुलिस को अभी तक कोई ठोस सुराग नही मिला है।