लोकल इंदौर 22 नवम्बर।बीजेपी के पीएम उम्मीदवार और पार्टी के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी आज इंदौर में भीड भरी सभा को अपने चिरपरिचत अंदाज में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उसके पास नेता नही है नीति भी नही। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि 2009 में एक करोड युवाओं को रोजगार देने के वादे के साथ वोट मांगे थे। क्या हुआ ? इसका मतलब की वो झूठा वादा करती है।
वे युवाओं को वोटर समझते है और हम पावर। उनके अनुसार केन्द्र सरकार ढिली चाल चल रही है।
10 साल पहले की प्रदेश कांग्रेस सरकार का जिक्र करते हूए कहा कि बंटाधार से बडी मुश्किल से बाहर आए है।आप वोट करे विधायक चुनने के लिए नही अपना भागय रेखाकिंत करने के लिएं। यदि सरकार नही बनी तो नुकसान 5 साल का नही 50 साल को होगा।
मोदी ने चिरपरिचत अंदाज में शिवराज को बधाई देते हुए कहा कि विकास युवओं को ध्यान में रख कर किया। आदिवासी, दलित ,पंडित सभी को अवसर होना चाहिए।