
झूठे बर्तन साफ नहीं करने को लेकर था विवाद.. जिसने ऐसा रूप लिया कि हर किसी की रूह कांप गई.. 91 प्रतिशत झुलसी अवस्था में मनीषा पाल को अस्पताल में लाया गया है.. बताया जा रहा है कि कॉल सेंटर में काम करने वाली मनीषा का मंगलवार सुबह सास से विवाद हो गया था.. विवाद इस वजह से था कि नौकरी करने की वजह से बहू मनीषा घर में सही तरीके से काम नहीं करती थी और घर में सब कुछ अस्त व्यस्त रहता है और झूठे बर्तन भी साफ नहीं हो पाते है.. इसी विवाद के बाद बताया जा रहा है कि मनीषा ने खुद को आग लगा ली।