झोपड़ पट्टी में रहने वाले युवक विदेशी पिस्टल बेचते गिरफ्तार
लोकल इन्दौर 16 सितम्बर । इंदौर में आज पुलिस ने स्नेह नगर झोपड़ पट्टी में रहने वाले एक युवक को विदेशी पिस्टल बेचते हुए गिरफ्तार किया।पुलिस को उम्मीद है कि उसके पास और पिस्टल मिल सकती है ।
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि थाना एमजी रोड पर अग्रेंजी वाईन शाप के पास एक व्यक्ति विदेशी पिस्टल बेच रहा है। घेराबंदी कर आरोपी को पकडा जिससे पूछताछ करते उसने अपना नाम भाया पिता भागू जाति भील (25) निवासी खान्याबा तहसील कुक्षी थाना चांदा जिला धार हाल इल्वा स्कूल झोपडपट्टी स्नेह नगर बताया। पकडे गये व्यक्ति के पास मोके पर ही तलाशी लेने पर अवैध रूप से एक विदेशी पिस्टल मिली। उक्त आरोपी से और अन्य कई पिस्टल मिलने की संभावना है।