लोकल इंदौर .रिंग रोड के तीन इमली चौराहे पर ट्रक चालक को लूटने वाले तीन आरोपियो को भंवरकुआ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.. पकडे गए आरोपी विक्की उर्फ़ विकास, सचिन बलाई और मोखा गांधी उर्फ़ भैयाराम है.. इन तीनो बदमाशो ने 12 और 13 फरवरी की रात तीन इमली चौराहे पर सरदारपुर से आलू लेकर नाशिक जा रहे ट्रक चालक माखनदास बैरागी के तर्क के आगे ऑटो लगाकर उसे रोका और ऑटो को टक्कर मारने की झूठी बात कहकर उससे विवाद किया और उससे दो हजार रूपये नगद और उसका पर्स लूट लिया। इस दौरान माखनदास ने होशियारी दिखाते हुए उनके ऑटो का नंबर नोट कर लिया और इसकी शिकायत भंवरकुआ पुलिस को की.. नंबर के आधार पर पुलिस ने ऑटो की तलाश कर तीनो बदमाशो को गिरफ्तार कर उनसे लूट का माल बरामद कर लिया है.. बताया जा रहा है कि विक्की पर पहले भी लूट के अपराध पंजीबद्ध है, फिलहाल पुलिस सभी आरोपियो से पूछताछ कर रही है..