लोकल इंदौर 26 जुलाई। रेसीडेंसी क्षेत्र स्थित इंदौर कलेक्टर के घर के सामने अज्ञात बाइक से टक्कर के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गयी, मृतक अब्दुल कय्यूम बीती रात पैदल आजाद नगर स्थित अपने घर जा रहा था उसी दौरान कलेक्टर आकाश त्रिपाठी के घर के सामने एक अज्ञात बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। वहा से उसे 108 की मदद से इलाज के एम् वाय अस्पताल भेजा गया जहा से उपचार कर डॉ ने उसे छुट्टी देकर घर भेज दिया। घर पहुँच कर वह रात को सो गया लेकिन सुबह उठा नहीं। परिजनों के मुताबिक़ उसके सिर में गंभीर अंदरूनी चोट थी लेकिन डॉ उसे पकड़ नहीं सके।