
लोकल इन्दौरः10 मार्च, सोमवार सुबह मुम्बर्र-आगरा बायपास पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्क्कर मार दी. जिससे सवार दो युवक गम्भीर रुप से घायल हो गये. उन्हें ईलाज के लिए एम वाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थिति नाजुक बनी हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिली की ट्रूबा कॉलेज के पास दो युवक जख्मी हालत में पडे हुए है. इस सूचना पर 108 एम्बुलैंस से दोनों घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों का नाम अमन और सुमित बताया जा रहा है दोनों वेलोसिटी टॉकिज के पास के रहने वाले बताये जा रहे है. उनका एक्सीडेंट कैसे हुआ पता नहीं चल पाया है. सम्भवतः उनकी बाइक को कोई अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी और फरार हो गया.