लोकल इंदौर .शनिवार देर रात स्कीम. 114 में डंपर से टक्कर के बाद बाइक में आग लगी और उस पर सवार युवक जल गया। मृतक का नाम उदयसिंह पिता पोपसिंह निवासी मेघदूत नगर है। वह परिवार का इकलौता सहारा था। करीब डेढ़ माह पहले ही उसके पिता का निधन हुआ था।
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक स्कीम नं. 114 की मुख्य सड़क पर डंपर ने बाइक को चपेट में लिया। टक्कर लगते ही बाइक में धमाका हुआ और आग लग गई। लोग कुछ समझ पाते, इसके पहले ही बाइक व उस पर सवार युवक जलने लगा। वह बाइक नीचे दब गया था। कुछ लोगों ने पानी डाला, लेकिन आग नहीं बुझी।
लोगों ने भागने की कोशिश कर रहे ड्रायवर को एबी रोड पर मेट्रो मॉल के पास पकड़कर पिटाई की। उसे लसूडिया पुलिस के हवाले कर दिया।