
लोकल इन्दौरः10 फरवरी, लसुडिया थाना क्षेत्र में एक यात्री बस ने वृध्द को टक्कर मार दी. इस टक्कर में वृध्द को मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
घटना रविवार रात की है.लसुडिया थाने क्षेत्र के एक ढाबें में काम करने वाले काका(55) पिता मोजीलाल को मृत हालत में लोग सडक से उठाकर एम वाय अस्पताल लेकर आये. जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के सहयोगी ने बताया कि वह किसी काम से ढाबें के बाहर निकला था. तभी एक बस ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद बस वाला बस सहित भाग गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी वही टक्कर मारने वाले बस की खोज पुलिस कर रही है.