टमाटर के बयान पर कांग्रेसियो ने जलाया प्रभात झा का पुतला

लोकल इंदौर 30 जुलाई .टमाटर को लेकर दिए बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओें ने इंदौर में विरोध प्रदर्शन किया और इप्रभात झा का पुतला भी जलाया .
उल्लेखनीय है कि प्रभात झा ने कहा है कि लाल गाल वाले लोग हीटमाटर खाते हैं. जो लोग अमीर होते हैं वही टमाटर खाते हैं..प्रभात झा के टमाटर के महंगे होने पर दिए इस अजीबोगरीब बयान का कांग्रेसी कार्यकर्ता विरोध कर रहे है.राजीव विकास केन्द्र के बैनर तले विरोध और पुतला जलाने वाले कांगेसीयो की मांग है कि झा से तुरंत इस बयान पर माफी मांगे . उनका आरोप है कि झा का यह बयान गरीबों का मजाक उड़ाने वाला है… इसी बयान के आधार पर वह नरेन्द्र मोदी सरकार के महंगाई कम करने के दावों पर भी सवाल उठा रहे है और पूछ रहे है कि क्या अच्छे दिन का यही पैमाना है।