टमाटर व्यवसाई और भाई की हत्या
लोकल इंदौर 28जून।इंदौर के चौइथराम सब्जी मंडी में देर रात एक टमाटर व्यवसाई और उसके चचेरे भाई की आपसी विवाद के बाद चाकू ओर तलवारो से मिला कर हत्या कर दी गई ।
मिली जानकारी के अनुसार जबरन कालोनी निवासी राकेश ओर उसके भाई गोपाल की देर रात चौइथराम सब्जी मडी में हथियारो से गुदे शव पाए गए दोनो पर 8लोगों ने हमला किया था। पुलिस अनुसार राकेश टमाटर का व्यवसाई और उसका चचेरा भाई गोपाल आटो ड्रायवर है ।जीतू और संजू नामक युवकों के नाम हमलावर के रूप् में सामने आए है ।पुलिस आरोपियों ओर उनके साथियों की तलाश कर रही है ।