टाटा हिताची ने लांच किए दो नए एक्सकेवेटर
लोकल इंदौर 9फरवरी ।टाटा हिताची ने अपने दो नए वर्सेटाइल एक्सकेवेटर शनिवार को इंदौर में लांच किए । टीएस 76 और 86 के नाम से बने इन एक्सकेवेटर की कीमत 23 और 24 लाख के करीब है।
आज इंदोर में कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर सिद्धांत चतुर्वेदी ने पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में इस वित्तिय वर्ष की समाप्ती तक अपने व्यवसाय को 15 से 20 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है। उनके अनुसार अभी ये हिस्सेदारी 120 स12 प्रतिशत की है। उनके अनुसार इन दोनों प्रोडक्ट में अनेक खूबिया है। कंपनी के पास एक्सकेवेटर की विस्तृत रेंज है जो 2 टन से लेकर 800 अन क्षमता मे है। उनके अनुसार कंपनी अब निर्यात भी कर रही है।