टायर गोदाम में आगः15 लाख की क्षति
लोकल इंदौर 6 जुलाई । मैकेलिक नगर स्थित एक टायर के गोदाम में आज सुबह आग लग गई । फायर ब्रिगड ने आग पर काबू पाया । अनुमान है कि 10 से 15 लाख के टायर इस आग में जल गए ।
फायर ब्रिगेड के मुताबिक आग रामगोपाल अग्रवाल के गोदाम में लगी थी । गोदाम में लगी आग में नए और रिमोल्ड टायर जले है ।आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है । आग पर काबू नही पाया जाता तो वह आसपास के दुकानों को भी चपेट में ले लेती ।